उत्तराखंड
अक्सर मांसाहारी जीवों के पोस्टमार्टम में उनके पेट से अन्य जानवरों के अंगों के अवशेष मिलते हैं, पर उत्तराखंड से एक अजीबोगरीब घटना सामने आई, जहां एक बाघ के शावक के पोस्टमार्टम में, उसके पेट में से शर्ट के काॅलर का टुकड़ा निकला। इस अजीबोगरीब घटना से वन विभाग की टीम और पशु चिकित्सकों की टीम दंग रह गई।
इस घटना पर अपर प्रमुख वन संरक्षक (वन्यजीव) विवेक पांडे ने कहा कि “यह घटना बेहद दुर्लभ है और ऐसी घटना पहली बार सामने आई है। यह संकेत देती है कि जंगलों तक पहुंच रहा मानव का कूड़ा अब वन्यजीवों के लिए भी खतरा बनता जा रहा है।”
काफी दिन पुराना था शव
जानकारी के अनुसार नरेंद्र नगर वन प्रभाग की शिवपुरी रेंज के ब्रह्मपुरी–गरूढ़ चट्टी पुल के पास एक मादा बाघ शावक का शव पाया गया। शावक की लंबाई 205 सेंटीमीटर और पूंछ की लंबाई 75 सेंटीमीटर मापी गई। शव की स्तिथि से इस बात का अंदाजा लगाया गया कि शावक की मौत कई दिन पहले ही हो चुकी थी। वन विभाग ने शावक के शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, जिससे निकले नतीजों से पशु चिकित्सकों की टीम हैरान रह गई।
कई दिनो से भूखा था शावक
पशु चिकित्सकों ने बताया कि पोस्टमार्टम मे यह सामने आया हैं कि शावक कई दिनों से भूखा था। जांच में पाया गया कि शावक के पेट में किसी भी प्रकार का भोजन नहीं था, उसका पेट पूरी तरह खाली था। भूख की वजह से शायद वह जंगल में कूड़े के रूप में पहुंचे शर्ट के टूकड़े को कोई खाने की चीज समझ कर खा गया होगा, जिससे टुकड़ा उसके पेट में पहुंच गया होगा।
मानव का कूड़ा वन्यजीवों के लिए भी खतरा
इस घटना से हमे सबक लेना चाहिए कि कैसे मानव का कूड़ा वन्यजीवों के लिए इफ कदर का खतरा बन रही हैं। वन्यजीव विशेषज्ञों ने इस घटना पर चिंता जाहिर की हैं और लोगो से अपील किया कि लोगो को जंगलों मे मानव निर्मित वस्तुओ को इधर-उधर फेंकना बंद करना चाहिए जिससे वन्यजीवों को कोई नुकसान न हो।
Author Profile

Latest entries
UncategorizedDecember 28, 2025संजय टाइगर रिजर्व में न्यू ईयर का क्रेज, 5 जनवरी तक सभी सफारी बुकिंग हुईं फुल
UncategorizedDecember 28, 2025जंगली सूअर ने किया वन दारोगा पर हमला, हालत गंभीर
UncategorizedDecember 25, 2025पेंच की बाघिन का ‘हवाई सफर’….
UncategorizedDecember 23, 2025JU में जैवविविधता और जलवायु परिवर्तन पर दो-दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का शुभारंभ
