मद्रास (चेन्नई)
हाल ही मे चेन्नई से एक गंभीर मामला सामने आया है, जहा मद्रास क्रिकेट क्लब (एमसीसी) मे एक मॉनिटर छिपकली (गोह) को बेरहमी से जान से मारने के आरोप में क्लब के अकाउंटेंट को गिरफ्तार किया गया है। इस घटना की जानकारी क्लब के एक कर्मचारी ने वन्यजीव विभाग को दी थी, जिसके बाद इस घटना पर कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। उसपर आरोप है कि उसने लोहे की रॉड से पीट-पीटकर गोह को मार डाला। इस क्रूर कृत्य के कारण उसे वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 के तहत आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
लोहे की रॉड से पीट-पीटकर ले ली जान
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना चेन्नई के चेपॉक स्थित मद्रास क्रिकेट क्लब परिसर की बताई जा रही है। पता नही कहा से एक गोह क्लब के अंदर जा पहुंची, अकाउंटेंट बालाचंदर ने जब उसे वहा देखा तो एक लोहे की रॉड से गोह को बुरी तरह पीट-पीटकर मार डाला। क्लब के कर्मचारियों ने उसे रोकने की भी कोशिश की पर अकाउंटेंट ने किसी की एक न सुनी।
गोह, जिसे मॉनिटर छिपकली भी कहते हैं, अपनी कम संख्या होने की वजह से इन्हे वन्यजीव संरक्षण अधिनियम की अनुसूची I के तहत एक संरक्षित किया गया है। इनका शिकार करना या नुकसान पहुँचाना एक गंभीर अपराध है। अकाउंटेंट के इसी कृत्य की वजह से उसे गिरफ्तार किया गया है।
वन्यजीव कर्मचारियो ने गोह को बचाने की की पूरी कोशिश
जब क्लब के कर्मचारियो ने वन्यजीव विभाग को इस घटना की सूचना दी। उन्होने मौके पर पहुँचकर गोह को बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। वन्यजीव विभाग ने बालाचंदर को हिरासत में लिया और शुरुआती पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। इस अपराध में इस्तेमाल की गई लोहे की रॉड को भी जब्त कर लिया गया है।
वही इस क्रूरता की कड़ी निंदा करते हुए वन्यजीव प्रेमियों ने इस घटना पर विरोध जताया है। और भविष्य मे वन्यजीवों के प्रति इस तरह के व्यवहार को रोकने के लिए सख्त कदम उठाने की मांग की है। उनका कहना है कि निजी संस्थानों में भी वन्यजीवों की सुरक्षा को लेकर जागरूकता बढ़ाई जानी चाहिए और इस तरह की हरकतों पर कड़ी निगरानी रखी जानी चाहिए।
Author Profile

Latest entries
UncategorizedDecember 25, 2025पेंच की बाघिन का ‘हवाई सफर’….
UncategorizedDecember 23, 2025JU में जैवविविधता और जलवायु परिवर्तन पर दो-दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का शुभारंभ
UncategorizedDecember 20, 2025हरदा बालाघाट के बांस के फर्नीचर एवं सजावट के सामान को लोगों ने सराहा
UncategorizedDecember 18, 2025सांभर झील का ‘गुलाबी अवतार’
