बदायूं (उत्तर प्रदेश)
उत्तर प्रदेश के बदांयू जिले से एक बेहद संगीन मामला सामने आया है। जब क्षेत्र में जंगली सूअरों के आतंक की लगातार मिल रही शिकायतों के बाद, उन्हें पकड़ने गई वन विभाग की टीम पर आक्रामक सूअर के हमले में वन दारोगा गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद तुरंत उन्हें जिला अस्पताल भर्ती कराया गया जहां अब उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। हालांकि बाद में सूअर को सफलतापूर्वक पकड़ लिया गया।
कई महीनों से मिल रही थी जंगली सूअरों के आतंक की शिकायत
यह घटना बदांयू जिले के सिरसौली गांव से सामने आई। वन विभाग को लगातार इस बात की शिकायत आ रही थी कि बीते कुछ दिनों से क्षेत्र में जंगली सूअरों का आतंक काफी बढ़ गया है, जिसके कारण किसानों के फसलों को काफी नुक़सान हो रहा था। इस समस्या पर संज्ञान लेते हुए वन विभाग की एक टीम जंगली सूअरों को पकड़ने के उद्देश्य से पहुंचकर कार्यवाही कर रही थी, तभी यह घटना हुई।
पहले हमला कर नीचे गिराया, फिर हाथ-पैर पर किया हमला
वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर अपनी कार्यवाही शुरू कर देती है। जंगली सूअरों को पकड़ने के लिए पहले तो उन्हें चारों तरफ से घेर लिया जाता है, जिससे वे बौखला उठते हैं। सबकुछ योजना के मुताबिक ही चल रहा था कि अचानक एक आक्रामक जंगली सूअर वन दारोगा शिवम प्रताप सिंह पर जानलेवा हमला कर देता है।
पहले तो वह उन्हें धक्का मारकर नीचे गिरा देता है, फिर उनके हाथ-पैर को चबाने लगता है। उनके चिल्लाने की आवाज सुनकर कुछ ग्रामीणो ने किसी तरह सूअर को उनसे दूर भगाया, तबतक वे पूरी तरह ज़ख़्मी हो चुकें थे। उन्हे तुरंत मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
पकड़ा गया हमला करने वाला आक्रामक सूअर, आगे की कार्रवाई जारी
वन दारोगा को अस्पताल मे भर्ती कराने के बाद आखिरकार बाद में वन विभाग की टीम ने उस आक्रामक जंगली सूअर को पकड़ने में कामयाब रही, बाकि अन्य सूअरों की तलाश जारी है।
वहीं घटना के बाद दुधवा टाइगर रिजर्व के DFO ने इसपर दुख व्यक्त किया और वन दारोगा के इलाज का पूरा खर्च उठाने का आश्वासन दिया। साथ ही यह निर्देश भी दिया हैं कि भविष्य में गश्त के दौरान वनकर्मी पूरी सुरक्षा किट के साथ रहें और समूहों में चलें।
Author Profile

Latest entries
UncategorizedDecember 28, 2025जंगली सूअर ने किया वन दारोगा पर हमला, हालत गंभीर
UncategorizedDecember 25, 2025पेंच की बाघिन का ‘हवाई सफर’….
UncategorizedDecember 23, 2025JU में जैवविविधता और जलवायु परिवर्तन पर दो-दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का शुभारंभ
UncategorizedDecember 20, 2025हरदा बालाघाट के बांस के फर्नीचर एवं सजावट के सामान को लोगों ने सराहा
