जहां है हरियाली, वहीं है खुशहाली” इस संदेश के साथ आयोजित किया गया ‘वृक्ष उत्पादन मेला’

गोंडा (उत्तर प्रदेश)

बांका के वन विज्ञान केंद्र सुपहा में शुक्रवार को ‘वृक्ष उत्पादक मेला’ का आयोजन किया गया। वन उत्पादक संस्थान रांची के निदेशक डॉ. अमित पाण्डेय की अध्यक्षता मे आयोजित इस मेलें में किसानों को कृषि के साथ वनीय पौधों को भी रोपने की अपील की गई ताकि उनकी आय में वृद्धि हो सके। कार्यक्रम के दौरान ‘कृषिवानिका सूचना’ पुस्तिका का विमोचन किया गया।

इस अवसर पर विधायक मनकापुर रमापति शास्त्री, विधायक तरबगंज प्रेमनारायण पाण्डेय, विधायक कर्नलगंज अजय सिंह, विधानपरिषद सदस्य अवधेश कुमार सिंह, जिलाधिकारी गोंडा प्रियंका निरंजन, डीएफओ गोंडा अनुराग प्रियदर्शी, ICFRE के अधिकारीगण, सभी किसान भाई और साथ ही पत्रकार मौजूद रहे।

वृक्ष समाज और पर्यावरण की जीवन रेखा है- डॉ. पाण्डेय

कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ. अमित पाण्डेय ने वृक्षों की समाज और पर्यावरण में अहमियत बताते हुए किसानों से कृषि के साथ वनीय पौधों को भी रोपने की सलाह दी जिसकी मदद से उनकी आय मे भी बढोत्तरी हो और साथ ही कृषि और वनों के बीच संतुलन बनाकर पर्यावरण संरक्षण को भी सुनिश्चित किया जा सके।

उन्होंने कहा कि वृक्ष समाज और पर्यावरण के लिए जीवन रेखा है, वृक्षारोपण की मदद से हम आने वाली पीढ़ियों के लिए समृद्धि, संतुलित और सुरक्षित भविष्य का निर्माण कर सकतें हैं।

वनीय पौधों का किया गया वितरण

वनीय पौधों के रोपण को बढ़ावा देने के लिए कार्यक्रम मे आए किसानों को विभिन्न प्रकार के वनीय पौधों का वितरण किया गया और वन विज्ञान केंद्र सुपहा मे कार्यक्रम मे मौजूद अतिथियों द्वारा पौधारोपण कर वनीय पौधारोपण को बढ़ावा दिया गया। किसानो को पौधारोपण के साथ-साथ उसकी सुरक्षा करने की भी अपील की गई।

Author Profile

The Forest Times
The Forest Times

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top