नागपुर (महाराष्ट्र)
कुछ दिनो से सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमे नशे मे पूरी तरह धूत एक मजदूर बाघ को देशी शराब ऑफर करते हुए दिखाई दे रहा है। यह घटना पेंच टाइगर रिजर्व (पीटीआर) का बताया जा रहा है।
वीडियो मे दावा किया जा रहा है कि मजदूर बाघ को बिल्ली या कुत्ते का बच्चा समझ रहा है, वह बाघ के सिर पर हाथ फेरता हुए भी नजर आ रहा है। हालांकि इस विडियो को एआई-जनरेटेड बताया जा रहा है और इससे असली सच्चाई लोगो को सामने लाने की कोशिश की जा रही है।
बिल्ली का बच्चा समझ फेर रहा बाघ के सिर पर हाथ
पब्लिक मे विडियो वायरल होने के बाद लोग इसपर तरह-तरह की टिप्पणी भी कर रहे है। एक तरफ वे मजदूर की बहादुरी की तारीफ कर रहे है, वही दूसरी तरफ इसे मनोरंजन के रूप मे भी लिया जा रहा है। वायरल वीडियो 4 अक्टूबर का बताया जा रहा है, जहा राजू पटेल नाम का एक दिहाड़ी मजदूर पूरे नशे मे जुआ खेलकर रात मे अपने घर लौट रहा है। रास्ते मे एक बाघ को देखकर वह रूक गया। उसके पास पहुंचकर उसने उसे बिल्ली या कुत्ते का बच्चा समझा और उसके सिर पर हाथ फेरते हुए उसे शराब ऑफर करते हुए दिखाई दे रहा है।
पब्लिक ने वन विभाग पर उठाया सवाल
विडियो वायरल होने के बाद उसे देखने वाले लोगो ने वन विभाग पर कई तरह के सवाल उठाए है। उनका कहना है कि इस घटना मे कोई अनहोनी भी हो सकती थी। यह घटना वन विभाग की लापरवाही को दिखाती है। अगर इस घटना मे कोई अनहोनी हो जाती तो उसका जिम्मेदार कौन होता। वही दूसरी तरफ कुछ लोग विडियो को मनोरंजन के रूप मे ले रहे हे। वे तरह-तरह की टिप्पणीड़ा करके मजदूर की बहादुरी की तारीफ कर रहे है।
वन विभाग अधिकारियो की सफाई
लोगो के उठाए सवाल पर वन विभाग के अधिकारियो ने अपनी सफाई देते हुए कहा है कि सोशल मिडिया पर हो रहा यह वायरल विडिओ एआई-जनरेटेड है। इसमे कोई सच्चाई नही है। कुछ लोगो ने इसे मनोरंजन और वन विभाग को बदनाम करने के लिए इसे बनाया है।
उन्होने स्पष्ट किया कि ऐसी कोई भी घटना पेंच में नहीं हुई है। साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया यूजर्स को ऐसी भ्रामक जानकारी साझा करने से बचने की सलाह दी, जो वन्यजीवों के प्रति गलत और खतरनाक व्यवहार को बढ़ावा देती है।
Author Profile

Latest entries
UncategorizedDecember 28, 2025जंगली सूअर ने किया वन दारोगा पर हमला, हालत गंभीर
UncategorizedDecember 25, 2025पेंच की बाघिन का ‘हवाई सफर’….
UncategorizedDecember 23, 2025JU में जैवविविधता और जलवायु परिवर्तन पर दो-दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का शुभारंभ
UncategorizedDecember 20, 2025हरदा बालाघाट के बांस के फर्नीचर एवं सजावट के सामान को लोगों ने सराहा
