भोपाल
पक्षियों की दुनिया एक अनोखा संसार है, जो हमें प्रकृति के करीब ले जाता है। लेखक कृति पक्षियों का संसार अभिलाष खांडेकर और श्रीनिवास मूर्ति ने इस संसार के महत्व पर चर्चा की।
खांडेकर ने कहा कि पक्षी एक माध्यम हैं नेचर से जुड़ने का और प्रकृति के साथ जुड़कर ही हम जीवन जी पायेंगे। जैविक विविधता अगर नेचर नहीं रहेगा तो मनुष्य जी नहीं पाएगा।
श्रीनिवास मूर्ति ने नेचर कैंप के बारे में बतलाया और कहा कि नेचर कैंप करने से सभी लोग प्रकृति से जुड़ सकते हैं। उन्होंने कहा कि दुनिया में बारह सौ से 13 सौ पक्षी दुनिया में रहते हैं और भारत में 450 प्रजाति के पक्षी हैं। सिर्फ़ भोपाल में 312 प्रजाति के पक्षी निवासरत हैं।
मूर्ति ने कहा कि नेचर को सरक्षण करने की आवश्यकता हैं और भोपाल में बहुत से संस्थान हैं जो पक्षियों के सरक्षण के लिए कार्य कर रही हैं। उन्होंने कहा कि पक्षीयो की दुनिया बहुत बड़ी हैं और टेक्नोलॉजी के माध्यम से अब पक्षियों की दुनिया कैमरे और टेक्नोलॉजी की दुनिया में भी अब रंग बरंग दुनिया के माध्यम से दिख रही हैं।
भोपाल में यह सभी E bird के माध्यम से पक्षी को बचाने और देखने का कार्य कर रहे हैं। पक्षी विज्ञान का शास्त्र बहुत बड़ा हैं गौरैया और कौए सब ग़ायब होते जा रहे हैं दिखते नहीं हैं। इन सभी पर चिंता व्यक्त करते हुए वक्ताओं ने प्रकृति से जुड़ने के लिए प्रेरित किया ।
इस अवसर पर खांडेकर और मूर्ति ने लोगों से अपील की कि वे प्रकृति और पक्षियों के सरक्षण के लिए आगे आएं और नेचर कैंप में भाग लें।
Author Profile

- Roshni journalist reporter covers the fascinating blend of farming and tourism for theforesttimes.com.
Latest entries
UncategorizedNovember 29, 2025पक्षियों की दुनिया: एक अनोखा संसार
UncategorizedOctober 25, 2025शहडोल में छत्तीसगढ़ के हाथियों का उत्पात
UncategorizedOctober 13, 2025गूगल मैप्स द्वारा दिए गए दिशानिर्देश के भरोसे जंगल मे भटके 5 इंजीनियर, किया गया रेस्क्यू
