मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में मछली खाने वाले मगरमच्छों की एक लुप्तप्राय प्रजाति, घड़ियाल और कछुओं की तस्करी के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में मछली खाने वाले मगरमच्छों की एक लुप्तप्राय प्रजाति, घड़ियाल और कछुओं की तस्करी के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी.
अधिकारी ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस और वन विभाग ने शनिवार को जौरा कस्बे में एक संयुक्त अभियान चलाया. इस दौरान आरोपियों से 30 घड़ियाल और तीन कछुए बरामद किए गए. जौरा में वन विभाग के डिप्टी रेंजर विनोद उपाध्याय ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि एक सफेद कार में “पान मसाला” के डिब्बों में घड़ियाल और कछुए के बच्चों की तस्करी की जा रही है.

इन सरीसृपों को चंबल नदी से पकड़ा गया था. उपाध्याय ने कहा, “पुलिस की मदद से हमने वाहन को रोका और 30 घड़ियाल और तीन कछुए बरामद किए.” अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (एसडीओपी) नितिन एस. बघेल ने बताया कि आरोपियों को हिरासत में लेकर शनिवार को वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया.
वन अधिकारियों के अनुसार आरोपियों ने चंबल नदी के बटेश्वर घाट से इन चूजों को पकड़ा था. ये सब लुप्तप्राय प्रजाति है. इसलिए इनकी तस्करी पर रोक है.
Author Profile

Latest entries
UncategorizedDecember 25, 2025पेंच की बाघिन का ‘हवाई सफर’….
UncategorizedDecember 23, 2025JU में जैवविविधता और जलवायु परिवर्तन पर दो-दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का शुभारंभ
UncategorizedDecember 20, 2025हरदा बालाघाट के बांस के फर्नीचर एवं सजावट के सामान को लोगों ने सराहा
UncategorizedDecember 18, 2025सांभर झील का ‘गुलाबी अवतार’
