बेगमगंज में वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, जब्त की गई 10 लाख रुपये की अवैध सागौन की लकड़ी

रायसेन (मध्य प्रदेश)

मध्य प्रदेश के रायसेन जिले के बेगमगंज वन परिक्षेत्र में वन विभाग ने बुधवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 10 लाख रुपये की अवैध सागौन की लकड़ी को ज़ब्त किया। यह कार्रवाई भोपाल के कुख्यात “शारिक मछली” गैंग से जुड़े एक फार्महाउस पर की गई, जिसे बेगमगंज वन विभाग के इतिहास की सबसे बड़ी कार्रवाई के रूप मे माना जा रहा है।

कई दिनों से गुप्त रेकी कर रहा था वन विभाग

इस कार्यवाही को सफल बनाने में मुखबिरो का अहम योगदान रहा। कुछ दिन पहले वन परिक्षेत्र अधिकारी अरविंद अहिरवार को मुखबिर से सूचना मिली कि भोपाल की शारिक मछली गैंग से जुड़े फार्महाउस और खेतों में अवैध सागौन की लकड़ी छिपाकर रखी गई है। सूचना की गंभीरता को देखते हुए, रेंजर अहिरवार ने अगले तीन दिनों तक साइकिल से इलाके का दौरा किया और गुप्त रूप से फार्महाउस की रेकी की।

जानकारी पुख्ता होने के बाद, उन्होंने इसकी सूचना वन मंडल अधिकारी (DFO) प्रतिभा शुक्ला और SDO सुधीर पटले को दी। जिसके बाद एक संयुक्त टीम का गठन किया गया, जिसमें पुलिस बल भी शामिल था। टीम ने बुधवार को फार्महाउस पर छापा मारा और कार्यवाई को अंजाम दिया।

गड्ढों में छिपाई गई थी लकड़ी

छापेमारी मे टीम ने पाया कि तस्करों ने लकड़ी को छिपाने के लिए फार्महाउस और आस-पास के खेतों में गड्ढे खोद रखे थे। लगभग 5 घंटे तक चली इस कार्रवाई में, वन विभाग ने जमीन में और भूसे के ढेर के नीचे छिपाकर रखी गई भारी मात्रा में सागौन की लकड़ी बरामद की। जब्त की गई लकड़ी की कीमत लगभग 10 लाख रुपये आंकी गई है।

मानी जा रहीं अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाई

इस कार्रवाई ने लकड़ी तस्करों और वन माफिया के बीच हड़कंप मचा दिया है। इसकी बेगमगंज वन विभाग के इतिहास की सबसे बड़ी कार्रवाई के रूप मे माना जा रहा है। वन विभाग की टीम जब्त की गई लकड़ी को अपने कब्जे में लेकर इस गोरखधंधे में शामिल लोगों की तलाश कर रहीं है। साथ ही लकड़ी के स्रोत की भी गहन जांच कर रही है।

Author Profile

The Forest Times
The Forest Times

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top