रोशनी, भोपाल( मध्यप्रदेश) Sub-Editor
भोपाल के वन विहार नेशनल पार्क और चिड़ियाघर में राज्य स्तरीय वन्यजीव सप्ताह-2025 के समापन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राज्यपाल मंगुभाई पटेल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। राज्यमंत्री दिलीप अहिरवार विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
पुरस्कार वितरण
राज्यपाल श्री पटेल ने इस अवसर पर विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं प्रमाण-पत्र वितरित किए। उन्होंने वन्यजीव संरक्षण और पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों और संगठनों को सम्मानित किया।

वन्यजीव संरक्षण पर जोर
राज्यपाल श्री पटेल ने अपने संबोधन में वन्यजीव संरक्षण और पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि वन्यजीव और पर्यावरण का संरक्षण हमारी जिम्मेदारी है और हमें इसके लिए मिलकर काम करना होगा।

कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि
कार्यक्रम में वन बल प्रमुख श्री वी. एन. अंबाडे, श्री एच. यू. खान, चीफ वाइल्डलाइफ वार्डन श्री शुभरंजन सेन समेत अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

वन्यजीव सप्ताह का उद्देश्य
वन्यजीव सप्ताह का उद्देश्य वन्यजीव संरक्षण और पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाना है। इस आयोजन के माध्यम से लोगों को वन्यजीवों और पर्यावरण के महत्व के बारे में जानकारी दी जाती है और उन्हें संरक्षण के प्रयासों में शामिल होने के लिए प्रेरित किया जाता है।
Author Profile

Latest entries
UncategorizedDecember 28, 2025जंगली सूअर ने किया वन दारोगा पर हमला, हालत गंभीर
UncategorizedDecember 25, 2025पेंच की बाघिन का ‘हवाई सफर’….
UncategorizedDecember 23, 2025JU में जैवविविधता और जलवायु परिवर्तन पर दो-दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का शुभारंभ
UncategorizedDecember 20, 2025हरदा बालाघाट के बांस के फर्नीचर एवं सजावट के सामान को लोगों ने सराहा
