1-7 दिसंबर तक ऑल इंडिया टाइगर एस्टीमेशन 2026 का किया जाएगा आयोजन

मध्यप्रदेश के समस्त टाइगर रिज़र्व में 1 से 7 दिसम्बर 2025 तक आल इंडिया टाइगर एस्टीमेशन (AITE) 2026 का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में यह गतिविधि पेंच टाइगर रिजर्व मध्य प्रदेश में भी आयोजित की जा रही है एवं इस हेतु दिनांक 30 नवंबर को देशभर से आए स्वयंसेवकों हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्य हेतु कुल 22 चयनित वॉलंटियर्स पेंच पहुंचे हैं। यह एक्सरसाइज़ विश्व के सबसे बड़े जैव-विविधता मॉनिटरिंग कार्यक्रमों में से एक है।

इस वर्ष चयनित वॉलंटियर्स भारत की विविधता का उत्कृष्ट प्रतीक हैं। 22 वॉलंटियर्स 13 राज्यों और 20 शहरों से आए हैं। इनके पेशे भी अत्यंत विविध हैं — डॉक्टर, वेटरनरी डॉक्टर,ज्योतिषी, विद्यार्थी, सॉफ्टवेयर इंजीनियर, शिपिंग कारपोरेशन, सिविल इंजीनियर, शासकीय नौकरी, एवं अन्य प्रोफेशनल्स।

वॉलंटियर्स की मीडियन आयु 33 वर्ष है, जिसमें सबसे कम आयु 21 वर्ष और सबसे अधिक 56 वर्ष है। यह विविध भागीदारी भारत की वन्यजीव संरक्षण भावना को दर्शाती है।

एक सप्ताह तक चलने वाली इस फील्ड एक्सरसाइज़ में वॉलंटियर्स पेंच के प्रशिक्षित फॉरेस्ट स्टाफ के साथ मिलकर फुट सर्वे, साइन इंटरप्रिटेशन, हैबिटेट मूल्यांकन, डेटा संग्रह तथा अन्य वैज्ञानिक गतिविधियों में हिस्सा लेंगे।

पेंच प्रबंधन द्वारा AITE के लिए सभी आवश्यक तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं, जिनमें प्रशिक्षण, मैनपावर प्लानिंग और लॉजिस्टिक व्यवस्थाएँ शामिल हैं।

पेंच टाइगर रिज़र्व में अखिल भारतीय बाघ आकलन के दौरान सभी वॉलंटियर्स का सहयोग भारत में बाघों की निगरानी, वैज्ञानिक डेटा संग्रह और दीर्घकालिक संरक्षण प्रयासों को और अधिक सुदृढ़ करेगा।

Author Profile

The Forest Times
The Forest Times

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top