बागपत: उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में एक परिवार किंग कोबरा की दहशत से घर खाली कर भाग गया। ग्रामीणों ने मिलकर कई घंटे तक मशक्कत की। इसके बाद किंग कोबरा सांप को पकड़कर जंगल मे छोड़ा गया। परिवार में सांप को लेकर दहशत बनी हुई है।
घटना बागपत जनपद के छपरौली कस्बे की है। किसान बिजेंद्र अपने परिवार के साथ रात को घर में सो रहे थे। बताया कि सुबह पांच बजे के करीब घर में जोर जोर से फुंफकारने की आवाज आ रही थी। आवाज सुनकर बिजेंद्र की पत्नी जग गई और घर में रोशनी की लेकिन कुछ नजर नहीं आया। फिर अपने बेटे को नींद से जगाया और घर में देखने के लिए कहा। दोनों ने घर में ध्यान से देखा तो कमरे की दीवार के पास करीब 6 फीट लंबा सांप फन उठाये खड़ा है, उसको देखते की दोनों की चीख निकल गई।
ग्रामीणों ने सांप को पकड़ा
चीख सुनकर बिजेंद्र के बच्चे बेटी प्रियंका, पुत्रवधु साक्षी, बच्चे ईशु, सालवी ओर श्रेयांश भी उठ गए। बिजेंद्र अपने सारे परिवार को लेकर घर से बाहर भाग निकला। बिजेंद्र को सुबह सवेरे परिवार के साथ घर से बाहर देखकर ग्रामीण एकत्र हो गए। इसके बाद वन विभाग को घर में सांप होने की सूचना दी गई। गांव के कुछ युवकों ने हिम्मत करके घर में प्रवेश किया और वन विभाग की टीम आने से पहले ही सांप का पकड़ लिया और उसको जंगल में छोड़ दिया गया।
किंग कोबरा के खौफ में बच्चे
बिजेंद्र के घर में जो सांप निकला था उसको कोबरा प्रजाति का बताया जा रहा है। बिजेंद्र का कहना है घर के सदस्य अभी भी डरे हुए है। बच्चे बार-बार कोबरा सांप के बारे में पूछ रहे है, उनके कानों में अभी भी कोबरा की आवाज सुनाई दे रही है। वहीं वन विभाग के अधिकारी सुरेंद्र सिंह का कहना है कि बारिश के कारण ये जंगली जीव गांव की ओर आ जाते है। सावधानी ही इसका उपाय है।
Author Profile

Latest entries
UncategorizedDecember 25, 2025पेंच की बाघिन का ‘हवाई सफर’….
UncategorizedDecember 23, 2025JU में जैवविविधता और जलवायु परिवर्तन पर दो-दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का शुभारंभ
UncategorizedDecember 20, 2025हरदा बालाघाट के बांस के फर्नीचर एवं सजावट के सामान को लोगों ने सराहा
UncategorizedDecember 18, 2025सांभर झील का ‘गुलाबी अवतार’
