नई दिल्ली
दिल्ली पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) और आंध्र प्रदेश पुलिस ने एक संयुक्त अभियान में अंतरराष्ट्रीय लाल चंदन तस्करी के एक बड़े रैकेट का पर्दाफाश किया है। इस कार्रवाई में दिल्ली के तुगलकाबाद स्थित एक गोदाम से लगभग 10 टन लाल चंदन की लकड़ी जब्त की गई है, जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत 6 करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है। यह लाल चंदन आंध्र प्रदेश के तिरुपति के जंगलों से तस्करी कर दिल्ली लाया गया था और इसे चीन तथा अन्य दक्षिण-पूर्वी एशियाई देशों में भेजा जाना था। पुलिस ने इस मामले में दो प्रमुख तस्करों को भी गिरफ्तार किया है।
‘पुष्पा’ फिल्म से सीखा गया तस्करी का तरीका
यह तस्करी कुछ हद तक ‘पुष्पा’ फिल्म की तर्ज पर की गई हैं। तस्करों ने फलों के डिब्बों के पीछे लाल चंदन की लकड़ी को छिपाकर ट्रक से दिल्ली तक पहुँचाया था, ताकि किसी को शक न हो।
अगस्त 2025 मे आंध्र प्रदेश पुलिस ने तिरुपति में लाल चंदन की चोरी के मामले में कुछ आरोपियों को गिरफ्तार किया। उनसे पूछताछ मे पता चला कि उनके अन्य साथियों द्वारा लाल चंदन की एक बड़ी खेप आंध्र प्रदेश से दिल्ली भेजी गई है। इसके बाद आंध्र प्रदेश पुलिस ने दिल्ली पुलिस की मदद से इस सर्च ऑपरेशन को शुरू किया।
संयुक्त ऑपरेशन में मिली कामयाबी
आंध्र प्रदेश पुलिस और दिल्ली पुलिस की एसटीएफ टीम के संयुक्त मदद से इस बड़े रैकेट का पर्दाफाश किया जा सका। इस ऑपरेशन को अंजाम देने के लिए एक स्पेशल टीम बनाई गई थी। बीते 6 अक्टूबर 2025 को, सूचना के आधार पर स्पेशल टीम ने तुगलकाबाद गांव के एक गोदाम पर छापा मारा। छापे मे उनके द्वारा लगभग 9500 किलोग्राम लाल चंदन के लट्ठे बरामद किए और साथ ही मौके पर मौजूद दो तस्कर को गिरफ्तार किया गया। तस्करों की पहचान हैदराबाद का इरफान और मुंबई का अमित संपत पवार के रूप मे हुई।
अंतर्राष्ट्रीय नेटवर्क से जुड़े है तार
गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए। उन्होंने बताया कि यह लाल चंदन चीन, म्यांमार और अन्य दक्षिण एशियाई देशों में भेजा जाना था, जहां इसकी भारी मांग है। इन देशों में लाल चंदन का उपयोग पारंपरिक दवाओं, सौंदर्य प्रसाधनों और सजावटी सामानों के लिए किया जाता है। जांच में पता चला है कि आरोपी इरफान पहले भी 2023 में इसी तरह के अपराध में तिरुपति पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि अमित संपत पवार पहली बार इस गिरोह में शामिल हुआ था। यह गिरोह आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र और दिल्ली में अपने नेटवर्क का विस्तार कर चुका था।
पुलिस की कार्रवाई और आगे की जांच
पुलिस ने बरामद किए गए लाल चंदन को जब्त कर लिया है और इस नेटवर्क के अन्य सदस्यों की तलाश शुरू कर दी है। यह गिरफ्तारी पुलिस के लिए एक बड़ी सफलता है, क्योंकि इससे एक अंतरराष्ट्रीय तस्करी रैकेट का पर्दाफाश हुआ है। इस मामले की जांच अभी जारी है और पुलिस अन्य तस्करों को पकड़ने का प्रयास कर रही है।
Author Profile

Latest entries
UncategorizedDecember 25, 2025पेंच की बाघिन का ‘हवाई सफर’….
UncategorizedDecember 23, 2025JU में जैवविविधता और जलवायु परिवर्तन पर दो-दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का शुभारंभ
UncategorizedDecember 20, 2025हरदा बालाघाट के बांस के फर्नीचर एवं सजावट के सामान को लोगों ने सराहा
UncategorizedDecember 18, 2025सांभर झील का ‘गुलाबी अवतार’
