राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गिर नेशनल पार्क का किया दौरा

गिर (गुजरात)

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू इस वक्त गुजरात मे तीन दिवसीय दौरे पर है। इस दौरान उन्होंने शुक्रवार को नेशनल पार्क का दौरा किया, वहां उन्होने दो घंटे की जंगल सफारी की और एशियाई शेरों को करीब से निहारा साथ ही उघान के वन्यजीव संरक्षण प्रयासों की सराहना की।

गिर दौरे से पहले राष्ट्रपति ने सोमनाथ मंदिर में जाकर दर्शन और पूजा-अर्चना की। इसके साथ ही राष्ट्रपति मुर्मू ने गिर के स्थानीय आदिवासी सिद्दी समुदाय के सदस्यों से मुलाकात और बातचीत भी की। उन्होंने आदिवासी समुदाय की प्रकृति-अनुकूल जीवनशैली की प्रशंसा की और इसे सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत बताया।

दो घंटो तक जंगल सफारी का उठाया लुफ्त

गिर नेशनल पार्क मे राष्ट्रपति मुर्मू अपने परिवार के सदस्यों के साथ दो दो घंटो तक जंगल सफारी का लुफ्त उठाया। वहा उन्हें पहली बार शेरों के कुनबे को बेहद करीब से देखने का अवसर मिला। दो घंटों की सफारी के दौरान उन्होने जंगल में अलग-अलग जगहों पर लगभग 21 शेरों को देखा। शेरों को देखकर वे बहुत प्रभावित हुए साथ ही उघान के वन्यजीव संरक्षण प्रयासों की सराहना की।

कई जगहों पर शेरों ने रोका राष्ट्रपति का काफिला

गिर जंगल सफारी के दौरान ऐसा कई बार हुआ, जब शेरों के झुंड राष्ट्रपति के काफिले के रास्ते मे आ गए। शेरों के बीच रास्ते मे आने पर कई बार राष्ट्रपति के काफिला को रोक दिया गया। शेर आगे-आगे चल रहे थे और राष्ट्रपति का काफिला भी उनके पीछे-पीछे चल रहा था। शेरों को इतने करीब से देखकर राष्ट्रपति और उनके परिवार के सदस्य बेहद उत्साहित नजर आए। शेरों से प्रभावित होकर राष्ट्रपति ने उन्हे अपने कैमरे मे कैद भी किया।

एशियाई शेरों के लिए प्रसिद्ध हैं गिर नेशनल पार्क

गिर नेशनल पार्क दुनिया में एकमात्र स्थान है जहाँ एशियाई शेर खुले जंगल में पाए जाते हैं। यहाँ लगभग 600 से अधिक शेर रहते हैं। इसके अलावा यहा तेंदुए, चीति, लोमड़ी, लकड़बग्घा, मगरमच्छ और कई अन्य जीव पाए जाते हैं। पक्षी प्रेमियों के लिए यह जगह बेहद खास है, क्योंकि यहाँ 300 से अधिक प्रजातियों के पक्षी देखने को मिलते हैं।

Author Profile

Ravi Chouhan
Ravi Chouhan
Reporter Manager leading newsroom operations and providing expert reporting at theforesttimes.com.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top