रोशनी, भोपाल (मध्य प्रदेश)
Sub-Editor
क्षेत्र संचालक बांधगवढ टाईगर रिजर्व ने बताया कि बाँधवगढ़ टाइगर रिज़र्व, उमरिया के प्रबंधन द्वारा अभिनव पहल के अंतर्गत संजय दुबरी टाइगर रिजर्व के गाइडस के लिए एक्सपोज़र प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण के प्रथम चरण में फील्ड एक्सपोज़र के तहत संजय टाइगर रिज़र्व के गाइडों को बाँधवगढ़ के अनुभवी गाइडों के साथ पर्यटन जिप्सी सफारी भ्रमण कराया गया।
सफारी के दौरान संजय टाइगर रिज़र्व से आए गाइडों ने बाँधवगढ़ के गाइडों से यह सीखा कि पर्यटकों से संवाद, व्यवहार, वन्यजीवों के प्रति व्याख्या, पर्यटन मार्गदर्शन तकनीक, भाषा दक्षता और प्रस्तुतीकरण कौशल को व्यावहारिक रूप में कैसे लागू किया जाए। प्रशिक्षण में कुल 06 गाइडों ने सहभागिता की।
प्रशिक्षण के द्वितीय दिवस पर, इको सेंटर ताला में दोनों टाइगर रिज़र्व के गाइडों के मध्य एक इंटरैक्टिव सेशन आयोजित किया गया। इस अवसर पर बाँधवगढ़ के गाइडों ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि पर्यटकों के साथ संवाद, सुरक्षा और वन्यजीव अवलोकन के दौरान एक पेशेवर दृष्टिकोण अपनाना कितना आवश्यक है। दोनों रिज़र्व के गाइडों ने अपने-अपने पर्यटन स्थलों की विशेषताओं और प्रबंधन अनुभवों को साझा किया। एक्सपोज़र प्रशिक्षण दो चरणों में आयोजित किया जा रहा है। दूसरा चरण 13 एवं 14 अक्टूबर 2025 को प्रस्तावित है, जिसमें संजय टाइगर रिज़र्व के 07 गाइडों को प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
क्षेत्र संचालक, बाँधवगढ़ टाइगर रिज़र्व डॉ. अनुपम सहाय ने बताया कि इस अभिनव पहल से संजय टाइगर रिज़र्व के गाइडों की दक्षता और कुशलता में वृद्धि होगी, जिससे वहाँ के पर्यटन को नए आयाम मिलेंगे। साथ ही, इस प्रकार के कार्यक्रम दोनों टाइगर रिज़र्व के पर्यटन गाइडों को आपस में जुड़ने और अनुभव साझा करने का अवसर भी प्रदान करते हैं।
प्रशिक्षण संजय टाइगर रिज़र्व के क्षेत्र संचालक अमित कुमार दुबे के निर्देशानुसार आयोजित किया गया। कार्यक्रम के संचालन में वन परिक्षेत्र अधिकारी ताला राहुल किरार, वन परिक्षेत्र अधिकारी कल्लवाह महावीर पांडेय, पर्यटन ताला परिक्षेत्र सहायक फागू प्रसाद तथा बाँधवगढ़ टाइगर रिज़र्व के अनुभवी पर्यटन गाइडों की सक्रिय भूमिका रही।
Author Profile

Latest entries
UncategorizedDecember 28, 2025जंगली सूअर ने किया वन दारोगा पर हमला, हालत गंभीर
UncategorizedDecember 25, 2025पेंच की बाघिन का ‘हवाई सफर’….
UncategorizedDecember 23, 2025JU में जैवविविधता और जलवायु परिवर्तन पर दो-दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का शुभारंभ
UncategorizedDecember 20, 2025हरदा बालाघाट के बांस के फर्नीचर एवं सजावट के सामान को लोगों ने सराहा
