गजराज ने 18 घंटों तक किया हाइवे जाम

पलक्कड़ (केरल)

जरा सोचिए की आप अपनी मंजिल से गुजर रहे हो और एक गजराज 18 घंटो तक आपका रास्ता रोके खड़े हो। ठीक इसी तरह की एक घटना बीते रविवार केरल के पलक्कड़ जिले से देखने को मिली, जहा एक गुस्साए हाथी ने एक लंबे समय तक केरल के एक नेशनल हाइवे को रोके रह गया।

जिसके परिणामस्वरूप अथिरापिल्ली-मलक्कप्पारा अंतरराज्यीय राजमार्ग लगभग 18 घंटे ठप रहा और वहा से गुजर रही सैकड़ो गाड़ियाँ जाम मे फसी रह गई, पर गजराज अपनी जगह से टस से मस न हुए।

ताड़ का पेड़ गिराकर किया रास्ता जाम

हाथी का नाम ‘कबाली’ है, जो अक्सर स्थानीय क्षेत्रों मे अपनी इन्ही हरकतों के कारण सुर्खियों मे आता रहता है। इस बार तो इसकी हरकत की वजह हजारों लोग घंटो तक जाम मे फसे रह गए। रविवार दोपहर तीन बजे के करीब कबाली जंगल से भटककर हाइवे की तरफ चला गया। हाइवे पर पहुँचकर वह सड़क के बीच खड़ा हो गया, जिसकी वजह से दोनो तरह से आ रही गाड़िया रुक गई।

कुछ देर रुकने के बाद जब कुछ गाड़ियाँ आगे चलने के लिए बढ़ना शूरू करती है, उसे देखकर हाथी बौखला जाता है और गुस्से मे सड़क किनारे लगे एक ताड़ के पेड़ को जड़ से उखाड़कर रोड के बीच गिराकर सड़क जाम कर देता है। यह सब देखकर तमाम गाड़ी चालक डर जाते है और आगे बढ़ने की हिम्मत नही करते है।

यह कबाली की इस तरह की पहली घटना नही है जब उसकी वजह से लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ा हो। इससे पहले पिछले साल इसने एक एम्बुलेंस को सड़क पर रोक दिया था। साल 2023 मे इसने एक बाइक सवार को घायल कर दिया था। साल 2022 में इसने एक जीप पर हमला किया था।

गाड़ियो के अंदर भी झाकते दिखे गजराज

बौखलाए गजराज ने एक-दो बार सड़क पर खड़ी एक एसयूवी कार को पलटने के भी कोशिश करते दिखा, जब लोगो ने शोर मचाया तो हाथी पीछे हट गया। उसके बाद हाथी हाइवे पर खड़ी तमाम गाड़ियो के अंदर शीशे के रास्ते झाकते दिखे। हाथी की इस हरकत से एक बार तो लोग डर गए की हाथी कही उनपर हमला ना करदे।

18 घंटो तक जाम कर रखा था हाइवे

गजराज 18 घंटो तक हाइवे पर चलते रहे, जिनके पीछे-पीछे तमाम गाड़िया भी गुजरती रही। आखिरकार जब 18 घंटे बाद गजराज हाइवे से नीचे उतरकर जंगल की तरफ चले गए तब जाकर लोगो की सांस मे सांस आई।

Author Profile

The Forest Times
The Forest Times

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top