गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (छत्तीसगढ़)
छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में मंगलवार को उस समय कौतूहल मच गया, जब जंगल से भटककर एक चीतल अचानक से मानव बस्ती में घुस आया। कुछ ही देर मे उसे देखने के लिए लोगो की भीड़ लग गई। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर, उसे अपने कब्जे मे लेकर सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो रहा है।
जब भटकते हुए मानव बस्ती मे आ पहुंचा चीतल
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना जिले के मरवाही वनमंडल क्षेत्र की है। जब कुछ ग्रामीणों ने मंगलवार की सुबह एक चीतल को गाव के इलाको मे घूमते हुए देखा गया। उसे मानव आबादी क्षेत्र में देखकर स्थानीय लोगो में हड़कंप मच गया। कुछ देर के लिए तो लोग दहशत में आ गए थे। वही जैसे ही यह खबर फैली, चीतल को देखने के लिए भारी संख्या मे भीड़ इकट्ठा हो गई।
भोजन-पानी की तलाश मे भटककर आ गया था चीतल
ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि चीतल भोजन-पानी की तलाश में अथवा जंगल से भटककर इंसानी आबादी क्षेत्र में प्रवेश कर गया होगा। गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिला जंगलों और वन्यजीवों से घिरा हुआ है, और अक्सर यहा से वन्यजीवों की आवाजाही की खबरें आती रहती हैं।
घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और चीतल को पकड़कर उसे सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया। साथ ही उन्होंने स्थानीय लोगो से यह अपील की, कि वे इस तरह से भटककर आए वन्यजीवों को नुकसान न पहुंचाएं बल्कि उन्हें उनके सुरक्षित स्थान पर पहुँचाने में सहयोग करें।
अक्सर ऐसी घटनाओ से ग्रामीणों में है डर का माहौल
अक्सर इलाके मे वन्यजीवों की आवाजाही की वजह से पहले से ही ग्रामीणों मे डर का माहौल था, वही इस घटना के बाद अब वे और भी भयभीत हो गए है। वे हर रोज डर के साये मे जी रहे है और सरकार और प्रशासन से मदद की गुहार लगा रहे है।
इस घटना ने स्थानीय ग्रामीणों को वन्यजीवों के रिहायशी इलाकों में आने के संभावित खतरों के प्रति सतर्क कर दिया है। पिछले कुछ महीनों में इस क्षेत्र में हाथियों और बाघ के पदचिह्नों की भी खबरें मिली हैं, जिससे उनकी चिंताएं बढ़ गई हैं।
वही वन विभाग का कहना है कि वे इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए निगरानी बढ़ा रहे हैं और ग्रामीणों को वन्यजीवों की मौजू़दगी वाले क्षेत्रों से दूर रहने के लिए सतर्क कर रहे हैं।
Author Profile

Latest entries
UncategorizedDecember 28, 2025जंगली सूअर ने किया वन दारोगा पर हमला, हालत गंभीर
UncategorizedDecember 25, 2025पेंच की बाघिन का ‘हवाई सफर’….
UncategorizedDecember 23, 2025JU में जैवविविधता और जलवायु परिवर्तन पर दो-दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का शुभारंभ
UncategorizedDecember 20, 2025हरदा बालाघाट के बांस के फर्नीचर एवं सजावट के सामान को लोगों ने सराहा
