घरों को खिलौने की तरह तोड़ रहे हाथी, शहडोल उमरिया में रात का खौफनाक खेल

on

|

views

and

comments

उमरिया : शहडोल संभाग में अब हाथी कहीं भी पहुंच जा रहे हैं. हाथी कभी अनुपूपुर जिले में आंतक मचाने लगते हैं तो कभी शहडोल तो कभी उमरिया जिले में. इन दिनों शहडोल संभाग के उमरिया जिले में हाथियों का आंतक जारी है, जिसे लेकर ग्रामीणों में दहशत का भी माहौल है. बताया जा रहा है कि ये हाथी दिन में तो जंगल में चल जाते हैं पर रात में अपना खौफनाक खेल दिखाते हैं.

रात में चार हाथी करते हैं तांडव

उमरिया जिले घुनघुनटी वन परिक्षेत्र के कुछ गांवों में इन दिनों हाथियों का आतंक देखने को मिल रहा है, जिससे ग्रामीण परेशान और भयभीत हैं. ग्रामीणों के मुताबिक पिछले चार दिनों से ये हाथी आतंक मचा रहे हैं. ग्रामीणों ने बताया कि ये टोटल चार हाथी हैं, जो रात में गांवों की ओर चले आते हैं, और कहीं कच्चे मकानों को निशाना बना रहे हैं, तो कहीं घर बाड़ी मे लगे पेड़ तोड़ देते हैं.

खेत, फसल, मकान तबाह कर रहे हाथी

मदमस्त हाथियों के मन में जो आता है, वो करने लगते हैं. वे कहीं केले के पेड़ खा लेते हैं, तो कहीं खेती तबाह कर देते हैं. मालाचुआ के जमुनिहा टोला में हाथियों ने दो ग्रामीणों भैय्यालाल गौंड़ और राप्रसाद गौंड़ के कच्चे मकानों को तबाह कर दिया. इसके अलावा हथपुरा गांव में लक्ष्मण सिंह, कल्याण सिंह की बाड़ी में लगे केले के पौधों और फलों को भी हाथियों ने पूरी तरह से बर्बाद कर दिया है.

Share this
Tags

Must-read

बिना प्रोटोकॉल जलाई गई बाघिन, वन्य कर्मी निलंबित

बालाघाट (मध्यप्रदेश) वन विभाग की गंभीर लापरवाही सामने आई है, जब एक मृत बाघिन का अंतिम संस्कार राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (NTCA) के निर्धारित प्रोटोकॉल...

जंगल में आग पर काबू पाने की मप्र का SOP Model अब देशभर में होगा लागू,

मध्य प्रदेश के वन अग्नि नियंत्रण मॉडल को केंद्र सरकार ने सराहा, अब पूरे देश में लागू होगी यह SOP भोपाल, मध्य प्रदेश की वन अग्नि...

सोनेवानी कंजर्वेशन रिज़र्व क्षेत्र के जंगलों में ट्रैकिंग स्पॉट की लिए किया गया सर्वेक्षण

बालाघाट- वन विभाग के प्रतिनिधियों, पर्यटन प्रबंधक और इंडिया हाइक्स के सदस्यों ने आज सोनेवानी के जंगलों में ट्रैकिंग स्पॉट की पहचान करने के...
spot_img

Recent articles

More like this

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here