कूनो नेशनल पार्क से बाहर निकलकर एक या अधिक चीते रविवार को विजयपुर क्षेत्र में देखे गए। स्थानीय लोगों ने बताया कि चीते बगवानी और सिमरई तिराहे के बीच सड़क किनारे बारिश में टहलते हुए नजर आए। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई।
लगातार हो रही बारिश के कारण कूनो के कई हिस्सों में पानी भर गया है। इससे वन्यजीवों की गतिविधियां बढ़ गई हैं। चीतों को देखकर क्षेत्र में रोमांच का माहौल बना। साथ ही ग्रामीणों में थोड़ी चिंता भी देखी गई।
वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे घबराएं नहीं। चीतों से सुरक्षित दूरी बनाए रखें। किसी भी तरह की जानकारी तुरंत विभाग को दें। क्षेत्र में निगरानी बढ़ा दी गई है।
वन अधिकारियों के अनुसार यह चीतों का सामान्य व्यवहार हो सकता है। फिर भी पूरी सतर्कता बरती जा रही है। अधिकारी चीतों को सुरक्षित तरीके से पार्क क्षेत्र में वापस लाने का प्रयास कर रहे हैं।
Author Profile

Latest entries
UncategorizedDecember 28, 2025जंगली सूअर ने किया वन दारोगा पर हमला, हालत गंभीर
UncategorizedDecember 25, 2025पेंच की बाघिन का ‘हवाई सफर’….
UncategorizedDecember 23, 2025JU में जैवविविधता और जलवायु परिवर्तन पर दो-दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का शुभारंभ
UncategorizedDecember 20, 2025हरदा बालाघाट के बांस के फर्नीचर एवं सजावट के सामान को लोगों ने सराहा
