एक माह से फरार है वनकर्मी डिप्टी रेंजर और वनरक्षक, हाईकोर्ट ने की जमानत याचिका खारिज, कोर्ट बोला- अपराध गंभीर, कहां छिपे है वनकर्मी?

बालाघाट(मध्य प्रदेश)।

जबलपुर की स्टेट टाइगर स्ट्राइक फोर्स(एसटीएसएफ) एक महीने बाद भी फरार तत्कालीन डिप्टी रेंजर टिकाराम हनोते और वनरक्षक हिमांशु घोरमारे को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। वही कोर्ट ने मामले की गंभीरता को देखते हुए इनकी जमानत याचिका को खारिज कर दिया और जल्द से जल्द इन्हे पकड़ने के निर्देश भी दिए।

क्या है मामले की पृष्ठभूमि

दरअसल बीते 2 अगस्त को बालाघाट के लालबर्रा मे स्थित सोनेवानी अभ्यारण्य मे एक बाघिन की रहस्यमय मौत का मामला सामने आता है, जिसके शव को बिना किसी प्रोटोकॉल के जला दिया गया और शाक्ष्यों को मिटाने की कोशिश की गई, शव के अवशेष नहर के पास बहिलाटुकुर टीम को पेट्रोलिंग के दौरान मिली। मामले की गंभीरता को देखते हुए फौरन जांच का आदेश और कई कर्मियों को स्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया था।

क्यो गंभीर है मामला

वन विभाग की लापरवाही ने इस मामले को संगीन बना दिया। अगर किसी स्थित मे बाघ की मौत हो जाती है तो उसका अंतिम-संस्कार एनपीसीएल द्वारा निर्धारित कुछ नियमो को ध्यान मे रखकर किया जाता है। लेकिन इस मामले मे संबंधित वनकर्मियों की लापरवाही सामने आई। बाघिन के शव को बिना प्रोटोकॉल के जलाने और साक्ष्यों को मिटाने का काम किया गया, जोकि एक संगीन कानूनी अपराध है।

अब तक की जा चुकी है 6 गिरफ्तारियां,अन्य की है तलाश

इस मामले में वनविभाग की टीम ने एसटीएसएफ की जांच से पहले ही 6 आदिवासी आरोपियों को गिरफ्तार किया था, जो अभी जेल में है। इन वनसुरक्षा श्रमिकों की गिरफ्तारी से जिले का आदिवासी समाज नाराज है। आरोपियों की जमानत याचिका न्यायालय पहले ही खारिज कर चुकी है। जिसके बाद आरोपियों ने हाईकोर्ट जबलपुर में जमानत याचिका पेश की थी। वही स्टेट टाइगर स्ट्राइक फोर्स(एसटीएसएफ) की टीम एक महीने से फरार तत्कालीन डिप्टी रेंजर टिकाराम हनोते और वनरक्षक हिमांशु घोरमारे की तलाश कर रही है।

कोर्ट ने किया आरोपियों की जमानत याचिका खारिज

फरार दोनो ही आरोपी वनकर्मी का एक माह बाद भी पता नहीं चल सका है, लेकिन आरोपियों की ओर से अधिवक्ता द्वारा पेश की गई जमानत याचिका को जबलपुर हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया। हाईकोर्ट ने एसटीएसफ की ओर से अधिवक्ता के प्रस्तुत किए गए ठोस वैज्ञानिक साक्ष्यो और दलीलो को मद्देनजर रखते हुए कोर्ट ने मामले को गंभीर मानते हुए जमानत याचिका को रद्ध कर दिया और जल्द से जल्द उन्हे पकड़ने के निर्देश दिए है।

फरार वनकर्मियों की जानकारी देने पर मिलेगा 5 हजार रुपए का इनाम

हाईकोर्ट ने फरार आरोपियों की गिरफ्तारी और हिरासत में लेकर पूछताछ के निर्देश दिए हैं। एसटीएसएफ ने दोनों फरार वनकर्मियों की जानकारी देने वालों के लिए 5-5 हजार रुपए का इनाम की घोषणा की है। सूचना देने के लिए 7067898223 या 9399185452 पर संपर्क किया जा सकता है।

Author Profile

The Forest Times
The Forest Times

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top