राजगीर पहुचे भूटान के गृह मंत्री, जू सफारी और नेचर सफारी का किया भ्रमण

राजगीर(बिहार)

भूटान के गृहमंत्री लियोन्पो शेरिंग बुधवार को अपने बौद्ध धर्मगुरुओं के साथ राजगीर पहुंचे। वहां उन्होंने वाइल्ड लाइफ जू सफारी और नेचर सफारी का आनंद उठाया। गृहमंत्री के साथ बौद्ध गुरु लेक्तशोग लोपोन रिनपोछे, सांगे दोरजी, दाशो थुजी छेरिंग, लाम नामगे तेनज़िन और कुएनज़ांग चोडेन भी शामिल रहे। भ्रमण के दौरान उन्होंने वहां के वन्य जीवन और प्राकृतिक सौंदर्य को नजदीक से देखा और सराहा।

सजोया जू और नेचर सफारी के रोमांचक अनुभवों को

भ्रमण के दौरान गृहमंत्री और उनके बौद्ध धर्मगुरुओं ने वहां के प्रसिद्ध कांच के पुल का भी आनंद लिया, तस्वीरें भी खिचवाई और आसपास की राजगीर पहाड़ियों के मनमोहक दृश्यों का आनंद भी लिया। मेहमानों को सफारी का एक निर्देशित दौरा भी कराया गया जिसमे उन्होंने शेरों, बाघों, तेंदुओं, भालुओं और कई शाकाहारी जानवरों के बाड़ों को देखा। उन्होंने सफारी को वन्यजीव संरक्षण और पर्यटन का सुंदर संगम बताया और इसके प्रयासों की सराहना की।

किया गया भव्य स्वागत

वाइल्ड लाइफ जू सफारी के निदेशक (आईएफएस) रामसुंदर एम ने विशेष अतिथियों का भव्य स्वागत किया और उन्हें सफारी की शासन व्यवस्था, प्रबंधन और कार्यप्रणाली की जानकारी दी। उप निदेशक अजय कुमार, पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. संजीत कुमार और वनक्षेत्र पदाधिकारी शिवम सिन्हा भी मौजूद रहे।

अतिथियों ने की सराहना

भूटानी अतिथियों ने वन्यजीवों और प्राकृतिक सौंदर्य के अद्भुत अनुभव की सराहना करते हुए इसे “संरक्षण और पर्यटन का संगम” बताया। उन्होने कहा कि राजगीर चिड़ियाघर और नेचर सफारी केवल एक पर्यटन स्थल नहीं है, बल्कि यह वन्यजीव संरक्षण और प्राकृतिक पर्यावरण के संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।

राजगीर बन रहा है पर्यटन का एक प्रमुख केंद्र

राजगीर देश और विदेशों से आने वाले पर्यटकों के लिए आकर्षण का एक प्रमुख केंद्र बन गया है। इस यात्रा को बिहार में इको-टूरिज्म को बढ़ावा देने के तौर पर भी देखा जा रहा है। संरक्षण, पर्यटन को एक साथ लाकर जू सफारी खुद को सिर्फ़ एक सैर-सपाटे की जगह से कहीं बढ़कर स्थापित कर रही है।

Author Profile

The Forest Times
The Forest Times

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top