यूपी मे ‘ड्रोन चोर’, मचाए शोर

(उत्तर प्रदेश)

रात के अंधेर मे ड्रोन से कौन डरा रहा है?

आधी रात हुए आसमान में चमकती लाइटें घरों की छतों पर मंडराने लगती है। आखिर यूपी में रात के अंधेरे में ड्रोन से कौन डरा रहा है? यह घटना सच है या फिर किसी की शरारत इसका पर्दाफाश अभी तक नही हो पाया है। यूपी की तगड़ी कानून व्यव्स्था के बावजूद भी ‘ड्रोन चोरों’ ने लोगों के रातों की नींद उड़ा रखी है।

गोरखपुर हो या बलिया या फिर हो बरेली, प्रदेश के लगभग सभी ही जिलों के लोग इसकी दहशत मे है। किसी ने जरा सा शोर क्या मचा दिया कि देखों आसमान मे लाइटें टिमटिमा रही है, ड्रोन चोर आ गए, तो लोग लाठी-डंडे लेकर उन चमकती लाइटों का पीछा करने लगते है। खौफ खाए लोग बंदूक और लाठी-डंडे लेकर रातों मे पहरा दे रहे हैं।

हालांकि यूपी पुलिस और योगी सरकार ने इसे अफवाह और लोगो का वहम माना है, और लोगो से इसपर ध्यान न देने की अपील की है और चेतावनी दी है कि ड्रोन के ज़रिए डर पैदा करने या गलत सूचना फैलाने और बिना अनुमति ड्रोन उड़ाने वालों के खिलाफ सख्त एक्सन लिया जाएगा।

रात मे जरा संभलकर निकलिए, वरना पीट दिए जाएंगे

प्रदेश मे ड्रोन चोरों की दहशत इस कदर बढ़ गई है कि रात मे दिखे हर अजनबी को स्थानीय लोग ‘चोर’ समझकर पीट दे रहे है। इस डर ने लोगों को हिंसक बना दिया जिसमे कई निर्दोष इसके शिकार हो चुके है।

रात के अंधेरे में उड़ते ड्रोन के वीडियो हर तरफ प्रसारित हो रहे हैं। लोगो का मानना है कि ऐसे ड्रोनों के माध्यम से उनके घरों की रेकी की जा जाती है, और फिर उस इलाके में चोरियां शुरू हो जाती है।

कहाँ से शुरू हुई इस अफवाह की जड़?

जून के महीने में अमरोहा जिले के नौगावां इलाके में कच्छागैंग चोरों का मामला सामने आया। अफवाह यह थी कि वे चोर सिर्फ अंडरवियर पहने होते थे और अपने शरीर पर तेल लगाकर रखते हैं, ताकि कोई उन्हें पकड़ न सके। वे चोरी करने से पहले ड्रोन उड़ाकर घरों की रेकी किया करते थे और फिर वारदात को अंजाम देते थे। इस घटना के बाद से ही रात में ड्रोन उड़ने के कई वीडियो वायरल होने लगे।

यूपी पुलिस और योगी सरकार एक्सन में

यूपी पुलिस इस घटना पर फुल एक्सन मोड मे है। जहां से भी ड्रोन चोरों की शिकायते आ रही है, वहां मौके पर पहुंचकर जाँच कर रही है और चोरी और ड्रोन मे संबंध होने की गुत्थी को सुलझाने का प्रयास कर रही है।

यूपी पुलिस ने लोगो को अफवाहो पर ध्यान न देने की अपील की है।उनका मानना है कि ड्रोन और चोरी के बीच कोई संबंध नही है। यह बस लोगों का वहम और कुछ लोगों की शरारत है, जिनपर उचित एक्सन लिया जाएग। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चेताया है कि ‘ड्रोन के ज़रिए डर पैदा करने या गलत सूचना फैलाने और बिना अनुमति ड्रोन उड़ाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।’

क्या है इसके पीछे का राज- सच है या अफवाह?

इस घटना मे कितना सच है और कितना झूठ ये गुत्थी तो अभी तक सुलझ नही पायी है। लेकिन अधिकतर मामलों मे ड्रोन और चोरी का कोई संबंध नही पाया गया हैं। जिससे आसमान मे इन चमकती लाइटों को कई नजरिए से देखा जा सकता हैं।

●पहला- कुछ लोग खुराफात करने के लिए रातों मे ड्रोन को उड़ा रहे।

●दूसरा- हवाई जहाज की लाइट को देखकर भी लोग उसे ड्रोन समझ रहे हैं।

●तीसरा- किसी ने देखा कुछ नहीं, बस ड्रोन और चोरों का हल्ला मचा दिया।

●चौथा- ड्रोन की मदद से सरकारी सर्वे किया जा रहा है।

●पांचवा- या फिर सच मे ही चोर ड्रोन की मदद से घरों की रेकी कर रहे है?

Author Profile

The Forest Times
The Forest Times

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top