तोता-मैना पाला तो होगी जेल!
हजारीबाग (झारखंड) अब घर मे तोता-मैना पाला तो खैर नही। पकड़े जाने पर जुर्माना तो भरना ही होगा साथ मे जेल की हवा भी खानी पड़ सकती है। यह कड़ी चेतावनी दी गई है झारखंड के हजारीबाग वन विभाग द्वारा। उन्होने चेताया है कि तोता और मैना जैसी भारतीय मूल की पक्षी प्रजातियां वन्यजीव संरक्षण…
