शहडोल में छत्तीसगढ़ के हाथियों का उत्पात
भोपाल । डेस्क: मध्यप्रदेश के शहडोल संभाग में इन दिनों छत्तीसगढ़ से आये हाथियों का झुंड हलचल मचा रहा है. सोमवार की सुबह तड़के यह झुंड विचारपुर से होते हुये ऐन्ताझर के घने जंगलों में जा पहुंचा. ग्रामीणों के अनुसार, चार दंतैल हाथियों का यह समूह जंगल में चहलकदमी कर रहा है. वन विभाग की टीमें…
