घरों को खिलौने की तरह तोड़ रहे हाथी, शहडोल उमरिया में रात का खौफनाक खेल
उमरिया : शहडोल संभाग में अब हाथी कहीं भी पहुंच जा रहे हैं. हाथी कभी अनुपूपुर जिले में आंतक मचाने लगते हैं तो कभी शहडोल तो कभी उमरिया जिले में. इन दिनों शहडोल संभाग के उमरिया जिले में हाथियों का आंतक जारी है, जिसे लेकर ग्रामीणों में दहशत का भी माहौल है. बताया जा रहा है…
