जहां है हरियाली, वहीं है खुशहाली” इस संदेश के साथ आयोजित किया गया ‘वृक्ष उत्पादन मेला’
गोंडा (उत्तर प्रदेश) बांका के वन विज्ञान केंद्र सुपहा में शुक्रवार को ‘वृक्ष उत्पादक मेला’ का आयोजन किया गया। वन उत्पादक संस्थान रांची के निदेशक डॉ. अमित पाण्डेय की अध्यक्षता मे आयोजित इस मेलें में किसानों को कृषि के साथ वनीय पौधों को भी रोपने की अपील की गई ताकि उनकी आय में वृद्धि हो…
