देवास शहर से लगे वार्ड क्रमांक 44 पालनगर में एक बार फिर तेंदुए की मौजूदगी देखी गई है। बीती मंगलवार रात करीब 3:30 बजे तेंदुआ कृषक कैलाश पटेल के खेत में घुसा और वहां जंजीर से बंधे डॉग को मारकर ले गया। पूरी घटना खेत में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई।
तेंदुए की दूसरी घटना पालनगर के ही रहवासी क्षेत्र में सामने आई है। यहां नरेन्द्र मुकाती के घर के पास बने मकान में तेंदुए ने बंधे जर्मन शेफर्ड डॉग को निशाना बनाया और उसकी भी मौत हो गई।
पगमार्क देखकर जांच में जुटा वन विभाग
घटनाओं की जानकारी मिलने पर बुधवार सुबह वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। डिप्टी रेंजर राकेश मोदी ने बताया कि कैलाश पटेल के खेत से तेंदुआ कुत्ते को मारकर ले गया। घटनास्थल से पगमार्क भी मिले हैं। कैमरे में तेंदुए की स्पष्ट तस्वीर आई है। फिलहाल एक ही तेंदुए की मौजूदगी की पुष्टि हुई है, दो तेंदुओं की बात की जांच की जा रही है।

ग्रामीणों में डर, रेस्क्यू की मांग
घटनाओं के बाद ग्रामीणों में दहशत है। क्षेत्रीय पार्षद प्रतिनिधि रामचरण पटेल ने बताया कि सुबह सूचना मिलने पर खेतों में जाकर देखा तो तेंदुए के पगमार्क मिले। CCTV फुटेज में तेंदुआ कुत्ते को घसीटता हुआ दिख रहा है। ग्रामीणों ने तेंदुए को जल्द रेस्क्यू करने और सुरक्षित स्थान पर छोड़ने की मांग की है।
रात में घरों से बाहर न निकलने की हिदायत
वन विभाग ने ग्रामीणों से रात के समय घरों में ही रहने और सतर्कता बरतने की अपील की है। इलाके में तेंदुए की मौजूदगी को देखते हुए निगरानी बढ़ा दी गई है।

Author Profile

Latest entries
UncategorizedDecember 25, 2025पेंच की बाघिन का ‘हवाई सफर’….
UncategorizedDecember 23, 2025JU में जैवविविधता और जलवायु परिवर्तन पर दो-दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का शुभारंभ
UncategorizedDecember 20, 2025हरदा बालाघाट के बांस के फर्नीचर एवं सजावट के सामान को लोगों ने सराहा
UncategorizedDecember 18, 2025सांभर झील का ‘गुलाबी अवतार’
