नाबालिग भाई की हत्या, जंगल में पत्थर के नीचे दबे मिले लापता दो नाबालिग भाइयों के शव…

on

|

views

and

comments

सिवनी (मप्र): बुधवार को जिला मुख्यालय से 12 किमी दूर जंगल में दोनों नाबालिग बच्चों के शव पत्थर से ढंके हुए मिले. मृत दोनों बच्चों में से एक की उम्र 9 वर्ष और दूसरे की उम्र 6 वर्ष थी. गला रेतकर दोनों भाईयों की हत्या करने के बाद आरोपियों ने उनके शवों को जंगल में फेंक दिया था. 

सिवनी जिले में एक दिन पहले लापता हुए दो नाबालिग भाई बुधवार को एक जंगल में मृत पाए गए. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि जंगल में मृत पाए गए नाबालिग बच्चों की गला रेतकर हत्या की गई थी, फिर उनके शवों को जंगल में फेंक दिया गया. जंगल में मृत पाए गए दोनों नाबालिग मंगलवार शाम से लापता थे.

जिला मुख्यालय से 12 किमी दूर जंगल में मिला लापता दोनों नाबालिग भाईयों का शव  

मामला कोतवाली पुलिस थाने के अंतर्गत सिवनी शहर के सुभाष वार्ड इलाका है. दोनोंं नाबालिग बच्चे मंगलवार शाम से लापता थे. मामले की जांच में जुटे पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि एक दिन बाद उनके शव जिला मुख्यालय से 12 किलोमीटर दूर सिवनी-कटंगी (बालाघाट जिला) मार्ग पर अंबामई जंगल में तीन किलोमीटर अंदर मिले.

गला रेतकर की हत्या के बाद फेंके गए दोनों भाइयों का शव पुलिस ने बरामद किया

पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मेहता ने बताया कि पीड़ित बच्चों की मां ने कोतवाली पुलिस थाने में अपने बेटों की गुमशुदगी के साथ-साथ अपहरण का मामला दर्ज कराया था. मेहता ने बताया कि तलाशी के दौरान संदिग्ध से पूछताछ के बाद कोतवाली और डुंडास्वनी पुलिस की संयुक्त टीम ने शवों को बरामद किया और उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. 

हत्या करने के बाद दोनों नाबालिग बच्चों का शव आरोपियों ने पत्थरों से ढंक दिया था

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दोनों नाबालिग बच्चों की गला रेत कर हत्या किए जाने के बाद उनके शवों को पत्थरों से ढंक दिया गया था. उन्होंन कहा कि एक श्वान दस्ते और फोरेंसिक टीम ने उस स्थान का निरीक्षण किया, जहां शव पाए गए थे और हत्या से संबंधित सबूत एकत्र किए गए हैं।

दोनोंं नाबालिग बच्चे मंगलवार शाम से लापता थे. मामले की जांच में जुटे पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि एक दिन बाद उनके शव जिला मुख्यालय से 12 किलोमीटर दूर सिवनी-कटंगी (बालाघाट जिला) मार्ग पर अंबामई जंगल में तीन किलोमीटर अंदर मिले

Share this
Tags

Must-read

बिना प्रोटोकॉल जलाई गई बाघिन, वन्य कर्मी निलंबित

बालाघाट (मध्यप्रदेश) वन विभाग की गंभीर लापरवाही सामने आई है, जब एक मृत बाघिन का अंतिम संस्कार राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (NTCA) के निर्धारित प्रोटोकॉल...

जंगल में आग पर काबू पाने की मप्र का SOP Model अब देशभर में होगा लागू,

मध्य प्रदेश के वन अग्नि नियंत्रण मॉडल को केंद्र सरकार ने सराहा, अब पूरे देश में लागू होगी यह SOP भोपाल, मध्य प्रदेश की वन अग्नि...

सोनेवानी कंजर्वेशन रिज़र्व क्षेत्र के जंगलों में ट्रैकिंग स्पॉट की लिए किया गया सर्वेक्षण

बालाघाट- वन विभाग के प्रतिनिधियों, पर्यटन प्रबंधक और इंडिया हाइक्स के सदस्यों ने आज सोनेवानी के जंगलों में ट्रैकिंग स्पॉट की पहचान करने के...
spot_img

Recent articles

More like this

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here