उमरिया : शहडोल संभाग में अब हाथी कहीं भी पहुंच जा रहे हैं. हाथी कभी अनुपूपुर जिले में आंतक मचाने लगते हैं तो कभी शहडोल तो कभी उमरिया जिले में. इन दिनों शहडोल संभाग के उमरिया जिले में हाथियों का आंतक जारी है, जिसे लेकर ग्रामीणों में दहशत का भी माहौल है. बताया जा रहा है कि ये हाथी दिन में तो जंगल में चल जाते हैं पर रात में अपना खौफनाक खेल दिखाते हैं.
रात में चार हाथी करते हैं तांडव
उमरिया जिले घुनघुनटी वन परिक्षेत्र के कुछ गांवों में इन दिनों हाथियों का आतंक देखने को मिल रहा है, जिससे ग्रामीण परेशान और भयभीत हैं. ग्रामीणों के मुताबिक पिछले चार दिनों से ये हाथी आतंक मचा रहे हैं. ग्रामीणों ने बताया कि ये टोटल चार हाथी हैं, जो रात में गांवों की ओर चले आते हैं, और कहीं कच्चे मकानों को निशाना बना रहे हैं, तो कहीं घर बाड़ी मे लगे पेड़ तोड़ देते हैं.

खेत, फसल, मकान तबाह कर रहे हाथी
मदमस्त हाथियों के मन में जो आता है, वो करने लगते हैं. वे कहीं केले के पेड़ खा लेते हैं, तो कहीं खेती तबाह कर देते हैं. मालाचुआ के जमुनिहा टोला में हाथियों ने दो ग्रामीणों भैय्यालाल गौंड़ और राप्रसाद गौंड़ के कच्चे मकानों को तबाह कर दिया. इसके अलावा हथपुरा गांव में लक्ष्मण सिंह, कल्याण सिंह की बाड़ी में लगे केले के पौधों और फलों को भी हाथियों ने पूरी तरह से बर्बाद कर दिया है.

Author Profile

Latest entries
UncategorizedDecember 25, 2025पेंच की बाघिन का ‘हवाई सफर’….
UncategorizedDecember 23, 2025JU में जैवविविधता और जलवायु परिवर्तन पर दो-दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का शुभारंभ
UncategorizedDecember 20, 2025हरदा बालाघाट के बांस के फर्नीचर एवं सजावट के सामान को लोगों ने सराहा
UncategorizedDecember 18, 2025सांभर झील का ‘गुलाबी अवतार’
